![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. तमाम प्रयास के बावजूद मौत का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों दिन मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई. जो एक रिकार्ड है.
मौत का तांडव, 4529 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना के 2,67,334 नए मामले आए हैं. इन नए मामले के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हो गए है. 4529 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,26,719 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 2,19,86,363 है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल कल टेस्ट किये गए.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ में कोरोना केस कुछ हद तक हुए कम, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी, देखें आज की क्या है स्थिति ?
छत्तीसगढ़ में 153 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 6 हजार 477 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 153 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राहत की खबर ये है कि 11 हजार 250 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 8 लाख 23 हजार 113 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 12 हजार 36 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 90 हजार 382 है. जबकि आज 69 हजार 873 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक