नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 89 हजार से ज्यादा नए मरीज की पहचान की गई है. जबकि 714 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले 16 सितंबर को सबसे ज्यादा 97,860 मरीज आए थे. देश में कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले आए हैं और 714 मरीज की जान चली गई. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,23,92,260 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गई. बता दें कि शुक्रवार को 81 हजार से अधिक नए मरीज मिले थे और 469 की मौत हुई थी.
सक्रिय मरीज 6 लाख 58 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश में सक्रिय मामले बढ़कर 6,58,909 पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 44,202 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. देश में अब तक 1,15,69,241 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. बता दें कि देश में अब तक कुल 7,30,54,295 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
इसे भी पढ़े- छग में 4174 नए कोरोना मरीज, 33 की मौत, रायपुर समेत इन जिलों के आंकड़े डरावने
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4 हजार 174 नए कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना से 33 लोगों ने जान भी गंवाई है. वहीं बीते रात और 10 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कुल 43 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा है. इस बीमारी से 945 मरीज़ डिस्चार्ज किए गए है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 21 हजार 873 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 4 हजार 247 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार 858 है. प्रदेश में आज 34 हजार 75 लोगों का सैंपल लिया गया है.