हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। अब वृद्धाश्रम में रहने वाले डेढ़ दर्जन बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गए हैं। सभी संक्रमित बुजुर्गों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एयरपोर्ट रोड के लक्ष्मी नगर में स्थित राज शांति आशियाना ओल्डएज होम में 50 से ज्यादा बुजुर्ग रहते हैं। यहां रहने वाले 18 बुजुर्ग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसमें से 13 बुजुर्गों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है वहीं गंभीर बुजुर्गों को एमआरटीबी और चाचा नेहरु अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इतनी बड़ी तादाद में बुजुर्गों के कोरोना संक्रमित होने पर हड़कंप मच गया है। पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया है। प्रशासन का कहना है कि और लोगों के संक्रमित होने की स्थिति में क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।