रायपुर। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं और सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के आईएएस एसोसिएशन ने अपने एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का फैसला लिया है. आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान ने सीएम भूपेश बघेल को इसके लिए पत्र लिखा है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और आईएएस एसोसिएशन को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
सीएम ने ट्वीट कर कहा, “IAS एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सी.के. खेतान जी ने पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपना एक दिन का वेतन “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में जमा करने का फैसला किया है. मैं IAS एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को इस सहायता के लिए धन्यवाद देता हूँ” #आपका_दान_जीवनदान
IAS एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सी.के. खेतान जी ने पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपना एक दिन का वेतन “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में जमा करने का फैसला किया है।
मैं IAS एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को इस सहायता के लिए धन्यवाद देता हूँ। #आपका_दान_जीवनदान pic.twitter.com/keO8x7qGSk— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 30, 2020
आपको बता दें इससे पहले प्रदेश के शिक्षाकर्मियों सहित कई संस्थान भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन देने का ऐलान कर चुके हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए सामने आए हैं.