बलौदाबाजार। जिले में आज कोरोना के 11 नये मरीज़ों की पहचान की गई है, जिसमें 5 मरीज पलारी नगर, 3 भाटापारा नगर और 1 कसडोल नगर से है. अन्य दो मरीजों गांव में रहने वाले हैं. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी मरीजों की पुष्टि की गई है.
कोरोना का खतरा किस तरह से फैल रहा है इसका जीता-जागता नमूना बलौदाबाजार जिले में नजर आ रहा है. भाटापारा और पलासी जैसे शहरों में मरीज पाए जाने के साथ गांव में तक मरीज मिल रहे हैं. जिले में मिले दो नए मरीजों में से एक पलारी विकासखण्ड के ग्राम बलौदी और एक बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम मनपसार का रहने वाला है.
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि सभी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल लाने के लिए एम्बुलेंस को रवाना कर दिया गया है. आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 335 तक पहुंच गई है, इनमें से इलाज के बाद 296 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस तरह से एक्टिव मरीजों की संख्या 39 ही रह गई है.