रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सरकारी बैठकों का आयोजन नहीं किए जाने के लिए तमाम विभागों को निर्देशित किया है. केवल अत्यावश्यक होने पर ही बैठक आयोजित करने कहा गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह की ओर से महाधिवक्ता, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव, विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों, प्रमुख आयकर आयुक्त, मंडल रेल प्रबंधक, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल और महालेखाकार को जारी पत्र में सामान्य रूप से होने वाली बैठकों को आयोजित नहीं करने कहा है. इसके अलावा अत्यावश्यक कारणों से तथा अपरिहार्य परिस्थितियों में बैठक आयोजित किए जाने की स्थिति में वर्जुअल मीटिंग और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित करने कहा गया है.

इसके अलावा भीड़-भाड़ और जनसमूह वाले सार्वजनिक आयोजन करने से बचने और संस्था में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजेशन और कोरोना संबंधी अन्य सावधानियों को बरते जाने के लिए सभी को प्रेरित करने कहा गया है.