शैलेष पाठक, बिलासपुर। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए रायपुर के बाद अब बिलासपुर में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. 31 जुलाई तक जारी निषेधाज्ञा को कुछ संशोधनों के साथ 6 अगस्त तक बढ़ाया गया है. यह आदेश बिलासपुर शहरी इलाके के अलावा बिल्हा और बोदरी नगरीय क्षेत्र में लागू रहेगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद कलेक्टरों को लॉकडाउन को लेकर निर्णय लेने का अधिकार दिया था. स्थिति को देखते हुए शासन की मंशा के अनुरूप बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कुछ छूट के साथ बिलासपुर में फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया है.
इस अवधि के दौरान किराने की दुकानों के जरिए राखी और त्योहार में प्रयोग में आने वाली अन्य सामग्रियों की बिक्री की जा सकती है. इसके अलावा दूध की बिक्री के लिए शाम 5 से 7 बजे तक के लिए अतिरिक्त छूट दी गई है. इसके अलावा खाद्य, मिठाई, दवा और चिकित्सा उपकरणों सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की ई–कामर्स आपूर्ति की जा सकती है.
रही बात कोरोना संक्रमण की तो बिलासपुर जिले में 602 कुल संक्रमित मरीज हैं, जिसमें से 426 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 173 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना से जिले में 3 लोगों की मौत हो गई है.