रायपुर। कोरोना के रोकथाम और बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जागरूकता संदेशों के साथ कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार बार-बार यह अपील कर रही है कि कोई भी अगर विदेश से लौटा है तो तत्काल इसकी सूचना दें. लेकिन lalluram.com को अनेक जगहों से यह ख़बर मिली है कि बड़ी संख्या में लोग मार्च महीने में ही विदेश से लौटे हैं और उन्होंने अपनी जानकारी अब तक सरकार को नहीं दी है.

कई शहरों से यह ख़बर हमारे तक आ रही है लोग दुबई, इंडोनेशिया, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों से आने के बाद जानकारी छिपाकर घूम रहे हैं. उन्होंने अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया है. ऐसे में कोरोना को लेकर एक खतरा उनके इलाके में बना हुआ है. हमारे संवाददाताओं को अलग-अलग स्थानों से लोगों के फोन भी आए हैं साथ ही हमें अन्य सोर्स के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि राजधानी रायपुर सहित राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, खरसिया, बस्तर सहित कई शहरों में लोग विदेश से दौरा कर लौटे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक सरकार को अपनी जानकारी नहीं दी है. इसके चलते उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाया है.

lalluram.com ने जनहित को ध्यान में रखते हुए जिन इलाकों से पुख्ता तौर पर हमारे पास जानकारी है उसके बारे में पुलिस को हमने सूचित कर दिया है. हमारा यही मानना है कि जरूरी नहीं है कि वे बीमार हो, लेकिन एहतियातन उन्हें अपनी जानकारी देनी चाहिए और स्वास्थ्य का परीक्षण कराना चाहिए. साथ ही हम यह भी प्रदेशवासियों से अपील करते हैं कि वे इस विपदा के समय में सरकार का पूर्ण सहयोग करें. अगर किसी के पास ये सूचना है कि लोग विदेश दौरे से लौटे हैं और उन्होंने अपनी जानकारी छिपाई है, तो उसके बारे में संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस, अस्पताल या टोल फ्री नंबर 104 को सूचन दें. कहीं संपर्क नहीं हो पा रहा है तो वे lalluram.com को भी जानकारी दे सकते हैं.