रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से स्थिति पहले की अपेक्षा में कुछ ठीक जरूर हुई है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इसलिए सावधानी और सतर्कता बरतना अभी भी बेहद जरूरी है. क्योंकि मरीज प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. सोमवार को 1 हजार 700 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, जबकि इलाज के दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं 1 हजार 564 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में स्वस्थ होने के बाद अब तक 1 लाख 66 हजार 391 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 914 है. वहीं अब तक 2 हजार 208 लोगों की कोरोना बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है.