सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है. प्रदेश में आज 25 हजार 969 सैंपलों की जांच में से 2373 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से 30 जनवरी को पॉजिटिविटी दर 9.14 प्रतिशत दर्ज की गई. प्रदेश के 12 जिलों में 50 से भी कम कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 30 जनवरी को जशपुर में 1, दंतेवाड़ा में 8, बीजापुर में 8, कोरिया में 12, बेमेतरा में 18, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 20, बालोद में 23, बलौदाबाजार में 24, सुकमा में 28, सूरजपुर में 34, गरियाबंद में 42, नारायणपुर में 43 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा सात जिलों में 51 से 100 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए है. इनमें महासमुंद में 54, बस्तर में 61, कबीरधाम में 62, सरगुजा में 66, जांजगीर-चांपा में 80, कोंडागांव में 81, कोरबा में 87 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.