लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीत 24 घंटों में 64 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है. वहीं 11 जनपदों में इकाई अंक में मरीजों की पुष्टि हुई. 24 जनपदों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसके अलावा हर दिन औसतन ढाई लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. प्रदेश में वर्तमान में कोविड के कुल 239 एक्टिव केस की संख्या हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश में कोविड-19 प्रबंधन में जुटी टीम-09 की मेहनत रंग ला रही है. जनपद अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर में आज कोविड का एक भी कोविड मरीज नहीं है.

यही नहीं ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. अब तक 07 करोड़ 29 लाख 86 हजार 724 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. विगत 24 घंटे में 2 लाख 37 हजार 439 कोविड सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. इस तरह से अब तक 16 लाख 86 हजार 308 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री…

प्रदेशवासियों को कोविड टीका-कवर उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है. विगत दिवस 16 लाख 26 हजार 897 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया. उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 58 लाख के पार हो चुका है. अब तक 6 करोड़ 36 लाख 88 हजार से अधिक नागरिकों ने टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है.