दिल्ली। सरकार ने लॉकडाउन में छूट देकर अपने लिए मुसीबत बुला ली है। देश म़े तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। अब राजधानी दिल्ली में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।
लॉकडाउन में छूट देने के सरकार के फैसले के बाद देश की राजधानी दिल्ली के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। हाल ये है कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद से दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले दो दिन से लगातार दिल्ली में रोजाना कोरोना संक्रमण के लगभग डेढ़ हजार मामले सामने आ रहे हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना के 25 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में एक लाख की आबादी में 25 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।
अगर इस रिपोर्ट की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में हर चौथा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। इतना ही नहीं राजधानी के कई इलाकों में तो हाल और भी बदतर है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और साउथ ईस्ट दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं जहां लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की दर 38 फीसदी से भी अधिक थी। उधर दिल्ली सरकार लगातार हालत काबू में होने की कहानी कह रही है। जबकि जमीनी हकीकत बेहद खतरनाक है। सरकार लगातार यह कह रही है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैंं लेकिन हालत उसके हाथ से बाहर जाते दिख रहे हैं।