नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,791 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 587 मरीजों की मौत हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद  67,33,329 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामले की संख्या बढ़कर 75,97,064 हो गई है, जिसमें 7,48,538 पॉजिटिव केस है.

सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 23,517 की गिरावट हुई है. लेकिन मौत के आंकडे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में अब तक 1,15,197 मरीजों की मौत हुई है. कल से 587 की बढ़ोतरी हुई है.

बता दें कि कोरोना से प्रभावित 5 सर्वाधिक राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु है. राहत की बात है कि इस सूची में छत्तीसगढ़ का नाम है.

छत्तीसगढ़ में 1534 मौत 

छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 2376 नए संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं 428 मरीजों को अस्पताल से तथा 2011 को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया. संक्रमण से 16 लोगों की मौत हो गई.

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,62, 772 हो गया है, जिसमें 1,35, 259 डिस्चार्ज किये गए. वहीं एक्टिव केस की संख्या 25979 हो गई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1534 हो गया है.