नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 617 नए मरीज सामने आए हैं. इन नए मरीज के बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 89,12,908 हो गई है. वहीं एक दिन में 474 मरीजों की मौत हुई. अब कुल मौतों की संख्या 1,30,993 हो गई है. 6,596 की कमी के बाद सक्रिय मामले की संख्या घटकर 4,46,805 हुए हैं. 44,739 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 83,35,110 हुई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 17 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,74,80,186 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,37,276 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मंगलवार को 1 हजार 721 नए मरीज सामने आए, जबकि इलाज के दौरान 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं 1 हजार 495 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. प्रदेश में अभी 18 हजार 561 सक्रिय कोरोना मरीज है. मंगलवार को प्रदेश भर में 23 हजार 406 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.