नई दिल्ली। भारत में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबकि, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 46 हजार 951 मामले सामने आए है. वहीं स्वस्थ होने के बाद 21,180 लोग डिस्चार्ज हुए. संक्रमण से  212 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,16,46,081 है. कुल डिस्चार्ज 1,11,51,468 हो गए हैं. सक्रिय मामले बढ़कर 3,34,646 हो गए. कोरोना से 1,59,967 लोग जान गंवा चुके हैं. अब तक देश में कुल 4,50,65,998 टीकाकरण हुआ है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 21 मार्च 2021 तक पूरे देश भर में कोरोना के 23,44,45,774 सैंपलों की जांच की गई है. कल पूरे देश में 8,80,655 सैंपलों की जांच की गई. 

छग में मिले 1 हजार कोरोना मरीज, 10 मौत

यपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े डराने लगे हैं. समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाला समय भयावह हो सकता है. इसलिए सावधानी जरूरी है. जिससे कोरोना के डराने वाले आंकड़ों को मात दे सकें.

प्रदेश में कोरोना के 1 हजार नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 10 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 208 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. पिछले कई महीनों बाद यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. यानी अब कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. राजधानी रायपुर में भी स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.

इसे भी पढ़े- चेंबर चुनावः योगेश अग्रवाल एंड कंपनी (व्यापारी एकता पैनल) का सूपड़ा साफ

इन जिलों का बुरा हाल

रविवार को रायपुर में 321 कोरोना संक्रमित मरीज, दुर्ग में 345, बिलासपुर में 93, राजनांदगांव में 28, सरगुजा में 23, धमतरी में 23 कोरोना के मरीज मिले हैं. रायपुर में 4, दुर्ग में 3 और बिलासपुर में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

 इसे भी पढ़े- चेंबर चुनावः योगेश अग्रवाल एंड कंपनी (व्यापारी एकता पैनल) का सूपड़ा साफ

अभी तक 3 हजार 950 लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 3 लाख 11 हजार 761 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 3 हजार 950 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. प्रदेश में आज 21 हजार 554 लोगों का सैंपल लिया गया है.

 इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

देखिए वीडियो-