रायपुर। देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। देश में इसका आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार जा चुका है। कोरोना के प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 56 हजार 282 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से 904 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 19 लाख 64 हजार 537 पर पहुंच गई है। जबकि 40 हजार 699 लोगों की अब तक इस खतरनाक वायरस से मौत हो गई है। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या के लिहाज से भारत का विश्व में अभी पांचवे नंबर पर है।

देश में बीते 24 घंटे में अकेले महाराष्ट्र में कोरोना के 11,514 मामले सामने आए। जो कि महाराष्ट्र में अब तक एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का मामला है। यहां कोरोना से 4 लाख 79 हजार से ज्यादा मामले हैं।

उधर कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 13,28,336 हो गई है। गुरुवार को इसकी दर 67.67 प्रतिशत हो गई। वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर घटकर 2.07 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5,95,501 है।