भोपाल. मध्यप्रदेश में राज्य शासन द्वारा तमाम उपाय के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. मध्यप्रदेश में जहां 78,271 एक्टिव केस हैं वहीं आज मंगलवार को 12,727 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 77 लोगों की मौतें हो चुकी है.
राहतभरी खबर यह है कि वर्तमान में एक्टिव केसेस की संख्या कुल स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या से कम है.

इंदौर में 1752 नए एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज प्रदेश के इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 1752 नए एक्टिव केस सामने आए हैं. इसी तरह भोपाल में 1654, ग्वालियर में 1061 और जबलपुर में 874 संक्रमण के नए मामले आए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना के 78,271 एक्टिव केस है.

8937 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज
20 अप्रैल को प्रदेश में कुल 8937 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है. संपूर्ण प्रदेश में कुल 688 फीवर क्लीनिक संचालित है. इसमें बुखार व सर्दी-खांसी के रोगियों का लक्षण अनुसार उपचार और लक्षण अनुसार कोविड-19 का जांच सैंपल लिया जा रहा है.
यह जानकारी आज शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है.