भोपाल. मध्यप्रदेश में राज्य शासन द्वारा तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछलेे 24 घंटे में राज्य में नए पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा लगभग 5 हजार पहुंच गया है. इसके साथ ही एक्टिव केस के मामले में मप्र देश में 6 वें नम्बर पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 32,707 हो गई है. वहीं 2,741 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ भी हुए हैं. इधर इंदौर ओर भोपाल में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हो गया है. इंदौर में संक्रमितों की संख्या 912, भोपाल में 736, जबलपुर में 369, ग्वालियर में 323, उज्जैन में 150 है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की हुई मौत हो चुकी है.

आज से टीका उत्सव शुरू, 14 तक चलेगा अभियान

आज से पूरे देश में एक साथ शुरू टीका उत्सव शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेक्सीनेशन को बढ़ावा देने देश के सभी राज्यों में टीका उत्सव मनाने के निर्देश दिये हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में आज से 14 अप्रैल तक मनाया जायेगा टीका उत्सव. प्रदेश सरकार ने टीका उत्सव के दौरान प्रतिदिन पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को टीका उत्सव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. टीका उत्सव के दौरान वेक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान जाएगा. सीएम ने कहा है कि टीका उत्सव अभियान पर वे खुद विशेष नजर रखेंगे.