सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. 16 मई को यह आंकड़ा 9 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि अप्रैल माह में संक्रमण की दर 30 प्रतिशत तक जा पहुंची थी. इसी तरह दैनिक औसत टेस्टिंग जनवरी माह के 22 हजार 761 की तुलना में मई माह में 64 हजार 338 तक पहुंच गई है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में किए जा रहे प्रयास सफल साबित हो रहे हैं. अप्रैल में संक्रमण दर 30 प्रतिशत के करीब थी, वह अब गिरकर 9 प्रतिशत हो गई है. पिछले साल जहां कोविड संक्रमित मरीज पर औसत 4 से 5 काॅंटेक्ट्स को ही टेस्ट किया जा रहा था, वहीं अब हर कोविड मरीज के 7 संपर्कों की तलाश और उनकी जांच सुनिश्चित की जा रही है, जिससे संक्रमण को रोकने में काफी मदद मिली है.
प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए 39 लैबों में ट्रू-नाट और 15 में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जा ही है. इसके साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए बलौदाबजार, दुर्ग, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, जशपुर और कोरबा में 6 नये शासकीय लैब और तैयार हो रहे हैं. एंटीजेन टेस्ट राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों स्तर तक उपलब्ध है, जबकि प्रत्येक जिले में अतिरिक्त मशीन प्रदाय कर ट्रू-नाट लैब की जांच क्षमता भी बढ़ाई जा रही है.
प्रदेश में हजार से ज्यादा कन्टेनमेंट जोन
प्रदेश में वर्तमान में 1019 कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किये गए हैं, जहां घर-घर जाकर टेस्टिंग की जा रही है. राज्य में 6 मेडिकल कॉलेज और एम्स रायपुर सहित 37 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल तथा कुल 154 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक जिले में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल भी बनाए गए है. शासकीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 5294 बेड तथा कोविड केयर सेण्टर में 16405 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. निजी कोविड अस्पतालों में 9 हजार 596 बेड उपलब्ध कराए गए है. यही नहीं कुल 1151 वेटिंलेटर उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें 526 शासकीय और 625 निजी अस्पतालों में है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : सिलगेर सीआरपीएफ कैंप पर नक्सली हमला, गोलीबारी में तीन ग्रामीण की मौत की खबर…
लगाए गए 18 नए ऑक्सीजन प्लांट
ऑक्सीजेनेटेड बेड की संख्या बढ़ाये के लिए राज्य में 18 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स स्थापित किये गए हैं. इसके अतिरिक्त 6 प्लांट्स प्रक्रियाधीन हैं, इनमें से 3 प्लांट अगले एक सप्ताह में स्थापित हो जाएंगे. रायपुर मेडिकल कॉलेज में एक विशेष टेलीकंसल्टेशन हब स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से मई 2020 से कॉलेज के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक दिन सभी शासकीय डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क स्थापित कर उन्हें टेलीकंसल्टेशन प्रदान किया जा रहा हैय यही नहीं आवश्यकता पड़ने पर टेली राउंड भी लिए जाते हैं.
Read more : Bill Gates Resigns from the Board Amidst Allegations by a Female Employee