चंडीगढ़। पंजाब में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. जिसके कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. इधर चंडीगढ़ प्रशासन ने भी बंद वातावरण में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि आदेश का पालन नहीं करने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. बंद वातावरण में सार्वजनिक परिवहन जैसे बसें, टैक्सी, सिनेमा हॉल, मॉल, दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, सभी सरकारी और निजी कार्यालय और सभी प्रकार की इनडोर सभाएं शामिल हैं.

पंजाब-दिल्ली के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट, भगवंत मान ने कहा- ‘वर्ल्ड क्लास स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे’, केजरीवाल ने कहा- ‘एक-दूसरे से सीखने की कोशिश’

जालंधर में 3 महीने का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि पंजाब में सोमवार को 20 मरीज मिले. इसका पॉजीटिविटी रेट 0.28% रहा. वहीं अप्रैल महीने में पंजाब में 4 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं. इनमें एक मोगा के अलावा 2 एसबीएस नगर और एक कपूरथला का रहने वाला है. इस महीने में कुल 349 नए मरीज मिले हैं. जिनमें से 277 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सोमवार को मोगा में एक मरीज ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. वहीं जालंधर में 3 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है. इधर माता-पिता बेहद चिंतित हैं, क्योंकि अभी तक छोटे बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं बनी है.

आपके काम की खबर: आज रात 11 बजकर 45 मिनट से लेकर सवा 2 बजे तक IRCTC से नहीं बुक कर पाएंगे टिकट

5 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर

बता दें कि पंजाब में 2 नए मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा है. अब कुल 5 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. पंजाब सरकार कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि जालंधर में सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले. हालांकि कोरोना फैलने की गंभीर स्थिति पटियाला और मोहाली में है. मोहाली में 6 मरीज मिले, लेकिन पॉजीटिविटी रेट 2.14% रहा. पटियाला में 3 मरीज मिले, लेकिन पॉजीटिविटी रेट सबसे ज्यादा 2.24% रहा. इसके अलावा बठिंडा, फिरोजपुर और लुधियाना में 1-1 मरीज मिला है.

बड़ा हादसा टला: धू-धूकर जला तेल से भरा टैंकर, पेट्रोल भरवाने जा रहे टैंकर में अचानक उठने लगी लपटें, समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

भारत में कोरोना के एक दिन में 2,483 नए मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को कोरोना के 2,541 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को दी. देश में कोरोना के 15,636 सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से एक दिन में 1,399 मौतें हुई, जिसमें से 1,347 मौतें असम ने रिपोर्ट की है. इसी के साथ देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,970 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,23,311 हो गई. भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है. देशभर में कुल 4,49,197 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की संख्या बढ़कर 83.54 करोड़ हो गई है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.58 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.55 प्रतिशत है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार की सुबह तक 187.95 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,30,89,167 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया. टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से अबतक 2.70 करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.