बीजिंग। चीन में बीते 24 घंटों में स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए। ये जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एजेंसी के हवाले से बताया, कोरोना के नए स्थानीय मामलों में से, झेजियांग में 31, शानक्सी में 10 और ग्वांगडोंग में 3 मामले दर्ज किए गए।
आयोग के अनुसार, 9 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 39 नए बाहरी मामले भी रिपोर्ट किए गए। शंघाई में बाहर से दो नए संदिग्ध मामले सामने आए। इसमें कहा गया कि शनिवार को कोरोना से कोई नई मौत नहीं हुई।
चीन में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 100,284 तक पहुंच गई है, जिसमें से 1,685 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है जबकि 6 गंभीर स्थिति में हैं। अस्पतालों से कुल 93,963 संक्रमितों को छुट्टी दे दी गई और वायरस के कारण 4,636 लोगों की मौत हुई है।