राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 13 नए संक्रमित सामने आए. इस साल पहली बार एक दिन में कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले हैं. इससे पहले 29 दिसंबर को 11 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में एच3एन2 के मामले बढ़ने के साथ कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे है. सोमवार को इस साल में पहली बार 10 से अधिक मामले सामने आए. संक्रमण दर भी तीन फीसदी से अधिक रही. डॉक्टरों की मानें तो अभी घबराने की जरूरत नहीं है. एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस मजबूत हुआ है, जिसके लक्षण कोरोना की तरह ही हैं. हालांकि, यह ज्यादा प्रभावी नहीं है.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा इस साल में सबसे अधिक है. इससे पहले 29 दिसंबर को 11 मामले सामने आए थे. रविवार को दिल्ली में 401 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 3.24 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. राहत की बात है कि किसी मरीज की कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना के 38 सक्रिय मरीज हैं. इनमें से 20 मरीज घरों में और पांच अस्पतालों में भर्ती हैं. दो मरीज आईसीयू में हैं.