नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच जापान के 65 वर्षीय प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने पद से इस्तीफा का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री ने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य कारणों को बताया है. वो पिछले कई दिनों से पेट की बीमारी से परेशान चल रहे हैं. उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है.
बताया जा रहा है कि पिछली बार जब आबे हॉस्पिटल गए थे, तब वो करीब 7 घंटे तक अस्पताल में थे. प्रधानमंत्री आबे का कार्यकाल सितबंर 2021 तक है. सोमवार को आबे ने अपने कार्यालय में 8 साल पूरे कर लिए है. आबे जापान के सबसे ज्यादा समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए थे. बता दें कि आबे ने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने का वादा किया था. चीन के खतरे को देखते हुए आबे जापानी सेना को भी मजबूत करने में जुटे हुए थे.
आबे ने कहा कि अपनी इस बीमारी के लिए एक नया ट्रीटमेंट करा रहा हूं. जिसमें नियमित रूप से जांच और देखरेख की जरूरत है. अपने ट्रीटमेंट के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाऊंगा. उन्होंने कहा कि अब जब मैं विश्वास के साथ लोगों से मिले जनादेश को पूरा करने में सक्षम नहीं हूं, तो मैंने फैसला किया है कि मुझे अब प्रधानमंत्री के पद पर बने नहीं रहना चाहिए.
बताया जा रहा है कि आबे तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक कि उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी एक उत्तराधिकारी नहीं चुन लेती. बता दें कि पीएम पद के लिए चुनाव पार्टी के सांसदों और सदस्यों के बीच ही होने की संभावना है.