सुकमा। सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने कोरोना (COVID-19) संक्रमण से बचाव के लिए जेलों में कैद आदिवासियों को रिहा किए जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जेलों में नक्सली और अन्य प्रकरणों में बहुतायत संख्या में आदिवासी कैद हैं. उन्हें न्याय नहीं मिला है. जबकि पूर्व में भी जिलों में निरुद्ध अनेक निर्दोष आदिवासियों को न्यायालय ने दोषमुक्त किया है.
कवासी हरीश ने कहा कि बहुसंख्यक आदिवासी समाज से पहले ही आर्थिक- संसाधनों से वंचित है. जिसके कारण इस समाज का अन्य प्रगतिशील समाज की तरह विकास नहीं हो पाया है और आज 21वीं सदी में भी आदिवासी विकास की मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं. कोरोना COVID-19 का संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है और इस संक्रमणकाल में भी बहुतायक संख्या में गरीब-मासूम आदिवासी जेलों में कैद है. जिनके लिए यह संक्रमण बेहद खतरनाक हो सकता है. उन्होंने भूपेश बघेल से अनुरोध करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जेलों में कैद आदिवासियों को कोरोना से बचाने के लिए तत्काल रिहा करने की अपील की है.