रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश भर की शराब दुकानें 22 मार्च से 24 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी बसें और सरकारी दफ्तर 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए है. बंद रखने के इस निर्णय को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
जरुरी सामग्री सब्जी, फल, डेली नीड्स, कमर्शियल ट्रांसपोर्ट, दवाई दुकान, रेस्टोरेंट, मोबाइल रिचार्ज दुकान, राशन दुकान और पेट्रोंल पंप खुली रहेंगी. इसके साथ ही मनरेगा के काम चलते रहेंगें. मनरेगा और दूसरे निर्माण कार्यों में डिस्टेंस बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ राज्य में भी प्रकाश में आया है. जिसे दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नगरीय क्षेत्र में संचालित होने वाली समस्त सिटी बस सेवा को आगामी 29 मार्च तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. परिवहन आयुक्त द्वारा सिटी बस अनुज्ञा पत्र में आच्छादित समस्त सिटी बसों का संचालन 29 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.
संभाग एवं जिला स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में शामिल विभागों जैसे – स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सम्मिलित विभागों से संबंधित शासकीय कार्यालय जैसे संभागायुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील, पुलिस थाने-चौकी, फायरब्रिगेड, जेल इत्यादि, बिजली व्यवस्था, पेयजल प्रदाय, साफ-सफाई एव स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट सहित अन्य अत्यावश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शेष कार्यालयों को 31 मार्च तक संचालित न किया जाएं.
इसके अलावा 22 मार्च की जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होने वाली इंडिगो की 6 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. जिसमें 6E 245 रायपुर-इंदौर की फ्लाइट, 6E 2409 रायपुर- दिल्ली की फ्लाइट, 6E 473 रायपुर-हैदराबाद की फ्लाइट, 6E 2512 रायपुर-दिल्ली की फ्लाइट, 6E 252 रायपुर-कोलकाता की फ्लाइट और 6E 7263 रायपुर-कोलकाता की फ्लाइट शामिल है. कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई है.