पेरिस। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से फ्रांस सरकार के लॉकडाउन की घोषणा क्या की राजधानी पेरिस छोड़ने वालों का तांता लग गया. हालत यह हो गई कि एक-दो किमी नहीं बल्कि एक समय 700, जी हां, सात सौ किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. सारे के सारे लोग पेरिस छोड़कर जाना चाह रहे हैं.
कोरोना की वजह से लंबी और भयावह सर्दियों में लोग अभी से अपना ठौर-ठिकाना ढूंढ रहे हैं. सर्दियों की आगमन के साथ ही कोरोना ने न केवल फ्रांस बल्कि पूरे यूरोप में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही तमाम देश अब फिर से कड़े लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगे हैं.
फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, बेल्जियम और इटली ने तो लॉकडाउन की घोषणा तक कर दी है, लिहाजा, लोग संक्रमण से बचने के लिए घनी आबादी से दूर दूर-दराज के इलाकों में जाने लगे हैं, जिससे न केवल कोरोना के संक्रमण का खतरा कम रहे, बल्कि लॉकडाउन के असर से भी निजात मिल सके.
फ्रांस में शुक्रवार से लागू लॉकडाउन में लोगों को घर के भीतर रहने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में गुरुवार को न केवल रोड में बल्कि किराना दुकानों में भी लोगों की भीड़ नजर आई. लोग लॉकडाउन अवधि के लिहाज से अपनी-अपनी जरूरत की चीजों को जमा करने में लगे नजर आए.