धमतरी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान नवापारा राजिम निवासी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग भटकते हुए धमतरी के ग्राम परसाही तक पहुंच गया. इसकी जानकारी मिलने पर करेली बड़ी चौकी पुलिस ने उन्हें न केवल नाश्ता कराया, बल्कि बेटे की परेशानी समझकर बुजुर्ग को पेट्रोलिंग वाहन से घर तक पहुंचाया.
थाना मगरलोड अंतर्गत चौकी करेली बड़ी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ग्राम परसट्टी में भटक रहा है, शायद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस पर उन्होंने तत्काल सहायक उपनिरीक्षक एनआर साहू और पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ ग्राम परसट्टी पहुंचे. बुजुर्ग व्यक्ति से मिलकर पहले उन्हें स्वल्पाहार कराया, फिर नाम और पता पूछा. बुजुर्ग ने अपना नाम समारू निषाद पिता स्वर्गीय रामचंद्र निषाद उम्र करीब 80 वर्ष निवासी नवापारा राजिम, रायपुर बताते हुए कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, पैदल घूमते-घूमते यहां तक कैसे आ गया पता नहीं चला और मैं अपने घर भी वापस नहीं जा पा रहा हूं.
पुलिस ने उनके पुत्र का मोबाइल नंबर पता कर उससे संपर्क कर पिता के ग्राम परसट्टी में होने की जानकारी दी. बुजुर्ग के बेटे जुगनू निषाद बताया कि वह अपने पिता को खोज-खोज कर परेशान है, साथ ही उसके पास कोई साधन भी नहीं है, जिससे वह लेने आ सके. इस पर करेली बड़ी पुलिस ने बुजुर्ग को रात्रि में ही पेट्रोलिंग वाहन से उनके नवापारा राजिम स्थित घर भेजकर उसके पुत्र को सुपुर्द किया, साथ ही उसे पिता का ध्यान देने हिदायत देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की जानकारी दी.