रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना लॉकडाउन का इस बार और कड़ाई करने को कहा है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण के केस नहीं मिलेंगे, वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट भी दी जाएगी. लेकिन छूट के बाद यदि पहला केस मिला, तो फिर से उस इलाके में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने का यह कोरोना पर चौथा संबोधित था. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है. तो चालिए जानते हैं कि 20 अप्रैल के बाद कैसे छूट दी जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि हमें हॉस्पॉट्स को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के हॉस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नए हॉस्पॉट्स का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा. अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना BREAKING: 3 मई तक देश रहेगा लॉकडाउन, PM मोदी ने कहा- कोरोना से बचने कठोरता और बढाई जाएगी 

Corona lockdown: पीएम मोदी ने इन 7 बातों पर मांगा है आपका साथ, जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए 

20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. इन जगहों पर लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, उसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, वो क्षेत्र हॉटस्पॉट में नहीं होंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी. वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. यह अनुमति सशर्त होगी.