सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए लिए जिसने भी हाथ आगे बढ़ाया है. उनकी जितनी भी तारीफ या सराहना की जाए कम है. रायपुर दवा विक्रेता संघ ने राजधानी पुलिस को ग्लूकॉन-डी, ओरल डिहाइड्रेशन के पैकेट, ग्लब्स और और पानी की बोतलें बांटी है. उनकी इस नेक काम को देखकर एसएसपी आरिफ शेख खुद को तारीफ करने से रोक नहीं सके.

एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि दवा विक्रेता संघ ने बहुत अच्छा काम कर रही है. इन्होंने पुलिस विभाग को 5 हजार ग्लूकॉन-डी, 5 हजार ओरल डिहाइड्रेशन के पैकेट, 5 हजार ग्लब्स और और कुछ पानी की बोतलें दी है. निश्चित तौर पर यह सामग्री लॉकडाउन में गर्मी के बीच चौक-चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात उनके काम आएगा. उनके स्वास्थ्य के लिए काफी मददगार साबित होगा.

रायपुर जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनय कृपलानी ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले 1 महीने से दवाओं को जनता तक पहुंचाने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है. सरकार से भी सहयोग मिल रहा है. उसके लिए उन्होंने विशेष रूप से एसएसपी और एएसपी समेत तमाम पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया हैं.