रायपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का फैलाव महाराष्ट्र की तरह होता दिख रहा है. राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंदौर में एक बार फिर बड़ी संख्या में एक साथ नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में 50 नए मरीजों के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि अब इंदौर ने नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या 892 में हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 47 हो चुकी है.

इंदौर में लगातार बढ़ते मामलों के साथ मध्यप्रदेश में आँकड़ा 13 सौ के पार चला गया है. ताजा आँकड़ों के मुताबिक यहाँ कुल मरीजों की संख्या 1360 हो गई है. वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 60 पहुँच गई है.

इंदौर और भोपाल में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. लेकिन इसके साथ-साथ खरगोन, मुरैना, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद जैसे जिलों में बड़ी संख्या में मरीज मिले है. राज्य में 52 में से कुल 26 जिले कोरोना से प्रभावित हैं.