रायपुर/दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोत्तरी जारी है. पिछले 24 घंटे 991 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 43 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब तक कुल 14 हजार 378 संक्रमित मिल चुके हैं. जबकि मौत का आँकड़ा 480 पहुँच चुका है. हालांकि करीब 2000 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी लौट चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेसवार्ता में कहा कि देश में मृत्यु दर लगभग 3.3% है। 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3% है, 60-75 साल के बीच यह 33.1% है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2% है.
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 41, पंजाब में 13, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 13, पश्चिम बंगाल में 10, जम्मू-कश्मीर में 5, उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 3, राजस्थान में 11, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
विदेशी नागरिकों को राहत
कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने विदेशी नागरिकों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने फैसला किया है कि भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का बिना शुल्क वीजा बढ़ाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जो विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं और जिनका वीजा समाप्त हो गया है या होने वाला है वे आवेदन कर सकते हैं.
अमेरिका अपडेट
कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जबकि 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी का केंद्र बनकर सामने आए न्यूयॉर्क में 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और अभी तक 200,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पड़ोसी शहर न्यूजर्सी में 78,000 से अधिक मामले सामने आए और 3,800 लोगों को जान गंवानी पड़ी.