सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में शुक्रवार को नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कम आई हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिनभर में कुल 31 नए मरीजों की पहचान की गई है. नए मरीज कोरबा से 15, रायपुर 9, दुर्ग 8, बलौदाबाजार 2, राजनांदगांव व धमतरी से 1-1 पाए गए हैं. इन सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. वहीं 79 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं, जिनमें बलौदाबाजार जिला से 41, जशपुर से 15, बेमेतरा से 5, कोरबा व मुंगेली से 4-4, बालोद से 3, धमतरी से 2, गरियाबंद, महासमुंद, सरगुजा, राजनांदगांव एवं दुर्ग से 1-1 मरीज शामिल हैं.
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 98596 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक 1429 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 544 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. प्रदेश में अभी 879 मरीज सक्रिय हैं, जबकि 6 कोरोनो मरीजों की मौत हो चुकी है.
आज कुल 31 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 79 कोरोना से पीड़ित मरीज़ आज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JjFyeKniEI
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 12, 2020