रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रहा है. WHO Situation Report – 111 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 3917366 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 374361 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 33 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 67152 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 2206 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 26008 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, अभी तक के 24860 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 1089 की जांच जारी है. आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 603 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई. सोमवार को एम्स, रायपुर से कोरोना से पीड़ित 4 मरीज डिस्चार्ज किए गए. वर्तमान में कोरोना प्रभावित 6 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार एम्स रायपुर में किया जा रहा है. वर्तमान में 25747 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं.
राज्य में कुल 150 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी क्षमता 3206 है, और वर्तमान में 627 लोग क्वारेंटीन में रखे गये है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि अन्य राज्यों से आने वाले सभी छत्तीसगढ़ निवासी अपने आने की सूचना तत्काल संबंधित जिले/विकासखंड में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में देवें.