सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. शनिवार को संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 23 नए मरीज की पहचान की गई. जिनमें बलौदाबाजार से 14, रायपुर 4, कोरबा 3, कांकेर व सूरजपुर से 1-1 मरीज मिले हैं. जिनकी भर्ती प्रकिया जारी है.

रायपुर जिले में नए पॉजिटिव धरसींवा, अभनपुर और मोवा इलाके में पाए गए हैं. चौथा मरीज एम्स का जूनियर डॉक्टर है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

प्रदेश में कुल 22 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जिनमें मुंगेली से 6, जांजगीर 2, रायपुर से 1, बलौदाबाजार 1, बेमेतरा 1, व बलरामपुर 3, सरगुजा-1, मुंगेली 5, बिलासपुर 2 मरीज की अस्पताल से छुट्टी दी गई.

एड्स पीड़ित की मौत

मृतक में एक युवती और एक युवक हैं. युवती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद युवती को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं युवक का सिम्स में इलाज चल रहा था. उसे एड्स था. उसे भी एम्स रायपुर लाया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-CORONA BREAKING : प्रदेश में HIV पीड़ित युवक की कोरोना से मौत, राजधानी में मिले और चार नए कोरोना पॉजिटिव…

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 923 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 660 है. वहीं 259 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें की एक मरीज राजधानी रायपुर का था, महिला भिलाई की रहने वाली थी. तीसरी 19 वर्षीय युवती थी जो जगदलपुर से इलाज कराने राजधानी आई थी उसकी मौत एम्स में हुई है. वहीं चौथी मौत बिलासपुर के युवक की हुई है, जिसका इलाज एम्स में हो रहा था.