रायपुर। पूरे विश्व में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है. डब्ल्यूएचओ 90 के अनुसार विश्व में अब तक कुल 2241359 व्यक्ति संक्रमित हैं. वहीं 152551 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 32 राज्य प्रभावित हैं, जिनमें कुल 17656 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि 559 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस के कुल 7601 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है. जिसमें 7029 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 536 की जांच जारी है. स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने अन्य राज्यों से आने वाले संभावित व्यक्तियों के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें जिले में बने हुए क्वारेटीन सेंटर्स में 14 दिनों तक रखे जाने के निर्देश जिलाधीशों को दिए जाने हेतु संचालक स्वास्थ्य को निर्देश दिए. इसी प्रकार अन्य राज्यों से माल ढुलाई करने वाले वाहनों के चालक एवं परिचालकों को अन्य किसी के संपर्क में आने से रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध के निर्देश भी दिए गए. मंत्री छ.ग. शासन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की संभागवार समीक्षा की गई एवं कोरोना नियंत्रण हेतु जांच के दायरे को बढ़ाते हुए अधिकतम लोगों की जांच करने हेतु रणनीति पर तत्काल अमल के निर्देश दिए.

एम्स रायपुर में भर्ती कोरोना पीड़ित 11 मरीजों का उपचार जारी है. वर्तमान में 45817 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं. आपको बता दें राज्य में कुल 127 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी क्षमता 2532 है. वर्तमान में 256 लोग क्यारेंटीन में रखे गये हैं. 

कोविड19 ईलाज हेतु चिन्हांकित हास्पिटल की सूची –

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर (500 बिस्तर), मेकाहारा रायपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, अंबिकापुर एव रायगढ़ • जिला चिकित्सालय, बिलासपुर, सिविल अस्पताल, माना (100 बिस्तर).