नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार 953 नए मामले आए हैं. वहीं 188 मरीज की मौत हुई है. संक्रमण से 23,653 मरीज स्वस्थ हुए है.
नए मरीज के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर देश में 1,15,55,284 हो गई. 188 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,558 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,88,394 है. डिस्चार्ज मामलों की कुल संख्या 1,11,07,332 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कुल 4,20,63,392 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कुल 23,24,31,517 सैंपल टेस्ट किए थे, जिनमें से 10,60,971 सैंपल कल टेस्ट किये गए.
राज्यों को केंद्र सरकार की चिट्ठी
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखी है. इसमें सुरक्षा नियमों के महत्व को दोहराया है. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाए. साथ ही महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
इन शहरों में स्कूल बंद
मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से रोक लगा दी है. वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश के कई शहरों में 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद किये गए है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
छत्तीसगढ़ में भी बढ़े कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले समय में भयावह आंकड़ा देखने को मिल सकता है. प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 97 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
इन जिलों का बुरा हाल
आज रायपुर में 382 कोरोना मरीज, दुर्ग में 320, बिलासपुर में 51, राजनांदगांव में 48, सरगुजा में 44, कोरबा में 28, बेमेतरा में 25 कोरोना के मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 4, दुर्ग में 3 और बिलासपुर में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.
इलाज के बाद 333 मरीज डिस्चार्ज
राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 333 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. पिछले कई महीनों बाद यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. यानी अब कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर शांति समिति की अपील, सार्वजनिक रूप से नहीं मनाएं होली
6 हजार 753 सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 11 हजार 198 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक कोरोना से 3 हजार 929 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 753 है. प्रदेश में आज 37 हजार 427 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.
इसे भी पढ़े- भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज, कौन बनेगा चैंपियन ?, जानिए क्यों खास है सीरीज का आखिरी मुकाबला
#ThursdayMotivation #ThrowbackThursday #ThursdayThoughts #quote #lifequotes #motivationalquote #motivation…
Posted by Lallu Ram on Wednesday, 17 March 2021