नई दिल्ली। देश भर में अभी कोरोना से खतरा टला नहीं है. कोरोना वायरस अपने अलग-अलग वैरिएंट के रूप में सामने आ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘म्यू’ पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह कई म्यूटेशन का जोड़ है. इस पर वैक्सीन भी बेअसर हो सकता है. यह वैरिएंट जनवरी 2021 में पहली बार कोलंबिया में मिला था. इसका वैज्ञानिक नाम बी.1621 है. डब्ल्यूएचओ इस पर नजर बनाए हुए है.

WHO ने महामारी पर अपने साप्ताहिक बुलेटिन में कहा कि ‘म्यू’ को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है. यह वैरिएंट कई म्यूटेशन का जोड़ है, जो टीके से बनी प्रतिरक्षा से बचने में कारगर है. इसका मतलब है कि इसके म्यूटेशन कोरोना के खिलाफ टीका लगवाने के बाद भी शरीर पर अटैक कर सकते हैं. संगठन ने कहा कि यह वैरिएंट अपना रूप बदल रहा है. इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए आगे अध्ययन की जरूरत है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ‘म्यू’ वैरिएंट की वैश्विक व्यापकता में गिरावट आई है. वर्तमान में यह 0.1 फीसदी से भी कम है. यानी वैश्विक स्तर पर इसके प्रसार की रफ्तार उतनी नहीं है. हालांकि कोलंबिया (39 फीसदी) और इक्वाडोर (13 फीसदी) में प्रसार बढ़ रहा है. अन्य देशों में भी छिटपुट मामले सामने आए हैं. यूरोप और दक्षिण अमेरिका में गंभीर असर देखने को मिला है. ब्रिटेन, अमेरिका और हांगकांग में भी ‘म्यू’ के मामले सामने आए हैं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus