नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने फिर से दुनिया को दहशत में डाल दिया है. नए वैरिएंट की वजह से खतरे की श्रेणी में आने वाले देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी सात दिनों का होम क्वारेंटीन अनिवार्य कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, यात्रा शुरू करने से पहले कोरोना वायरस की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करने के साथ 14 दिन की यात्रा जानकारी जमा करना अनिवार्य है. इसके अलावा यात्रियों को यहां पहुंचने पर कोरोना जांच करवानी होगी और जांच का परिणाम आने तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा. अगर उनकी जांच निगेटिव आती है, तो उन्हें सात दिन तक होम क्वारंटीन में रहना होगा और आठवें दिन फिर जांच की जाएगी. इस बार भी निगेटिव आने पर उन्हें अगले सात दिन के लिए खुद अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Video: कोरोना के नए वेरियंट OMICRON के बारे में जाने कुछ फैक्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जोखिम वाले देशों को छोड़कर अन्य देशों के यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति होगी, लेकिन उन्हें भी 14 दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी होगी. हवाई अड्डे पर आगमन पर एक सैंपल के तौर पर कुल यात्रियों के 5 फीसदी लोगों का टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि भारत ने ब्रिटेन समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जिम्बाम्ब्वे, हॉन्ग कॉन्ग, इजराइल को भारत ने रिस्क वाले देशों में शामिल किया हुआ है.
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक