नई दिल्ली। देश में अनलॉक-1 लागू होने के बाद भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या टेंशन देने वाली है. हर रोज रिकॉर्ड नंबर में नए केस सामने आ रहे हैं. यदि टेस्टिंग बड़ी संख्या में होगी, तो आंकड़े और भयावह हो सकते हैं. आज एक दिन में करीब 10 हजार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना की कुल संख्या 2 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9 हजार 983 मरीज सामने आए है, जबकि इससे 206 लोगों की मौत हुई है. सोमवार से देश भर में मंदिर, रेस्टोरेंट समेत कई और छूट मिल गई है. जिससे आंकड़े ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश भर में कोरोना महामारी का कुल आंकड़ा 2 लाख 56 हजार 611 हो गई है. जबकि अभी 1 लाख 25 हजार 381 सक्रिय मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है. इस बीमारी से 1 लाख 24 हजार 95 लोग ठीक भी हो चुकें हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. वही मौत की संख्या भी बढ़कर 7 हजार 135 हो गई है.

देखिए राज्यवार आंकड़े-

S. No. Name of State / UT Active Cases* Cured/Discharged/Migrated* Deaths** Total Confirmed cases*
1 Andaman and Nicobar Islands 0 33 0 33
2 Andhra Pradesh 1951 2682 75 4708
3 Arunachal Pradesh 50 1 0 51
4 Assam 1946 615 4 2565
5 Bihar 2578 2480 30 5088
6 Chandigarh 36 273 5 314
7 Chhattisgarh 786 283 4 1073
8 Dadar Nagar Haveli 18 2 0 20
9 Delhi 16229 10664 761 27654
10 Goa 235 65 0 300
11 Gujarat 5186 13635 1249 20070
12 Haryana 2286 2134 28 4448
13 Himachal Pradesh 184 224 5 413
14 Jammu and Kashmir 2830 1216 41 4087
15 Jharkhand 602 490 7 1099
16 Karnataka 3259 2132 61 5452
17 Kerala 1096 803 15 1914
18 Ladakh 52 50 1 103
19 Madhya Pradesh 2658 6331 412 9401
20 Maharashtra 43601 39314 3060 85975
21 Manipur 120 52 0 172
22 Meghalaya 22 13 1 36
23 Mizoram 33 1 0 34
24 Nagaland 110 8 0 118
25 Odisha 953 1894 9 2856
26 Puducherry 63 36 0 99
27 Punjab 451 2106 51 2608
28 Rajasthan 2718 7641 240 10599
29 Sikkim 7 0 0 7
30 Tamil Nadu 14399 16999 269 31667
31 Telengana 1747 1710 123 3580
32 Tripura 608 192 0 800
33 Uttarakhand 814 528 13 1355
34 Uttar Pradesh 4076 6185 275 10536
35 West Bengal 4488 3303 396 8187
Cases being reassigned to states 9189 9189
Total# 125381 124095 7135 256611