दिल्ली/रायपुर। कोरोना को लेकर जारी जंग के बीच आज की बड़ी ख़बर ये है कि एक ही दिन में 773 नए मरीज सामने से स्थिति बिगड़ते जा रही है. बड़ी संख्या में नए मरीज तो आए ही, अब तक की सर्वाधिक संख्या में 24 घंटे में 32 लोगों की मौत भी हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कुल मरीजों की संख्या 51 सौ से अधिक हो चुकी है. वहीं मृतकों की संख्या 149 पहुँच गई है. हालांकि इन सबके बीच 4 सौ मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का भारत में तेजी आँकड़ें बढ़ते ही जा रहे हैं. एक ही दिन में 773 केस सामने से अब और भी ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हमें ज्यादा से ज्यादा कड़ाई से लॉकडाउन को पालन की जरूरत है. ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आए और फैलाव को बढ़ने से रोका जा सके.
वहीं बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ऐसी पूरी संभवाना है कि लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रेल के बाद 15 और दिनों तक बढ़ा दी जाए. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सर्वदलीय बैठक के बाद ऐसे संकेत दिए हैं. केंद्र सरकार किसी भी तरह रिस्क नहीं लेना चाहती लिहाजा उन्होंने उन राज्यों को विशेष तौर पर सख्ती बरतने को कह दिया जहाँ पर हालात बेहद खराब नज़र आ रहे हैं. जैसे- महाराष्ट्र, उत्तप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आँकड़ें-