शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना संक्रमण ( corona infection in madhya pradesh) अब आउट ऑफ कंट्रोल ( Corona out of control in MP) हो गया है। एमपी में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन 100 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है। गुरुवार को मध्यप्रदेश में 1320 कोरोना मरीज मिले। वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर और राजधानी भोपाल कोरोान का हॉट स्पॉट केंद्र बना हुआ है। इंदौर में गुरुवार को 584 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं राजधाी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 246 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। गुरुवार को राजधानी भोपाल में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। नए संक्रमितों को मिलाकर एमपी में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3633 पहुंच गई है।
मिले 1320 कोरोना मरीजों में से 982 लगा चुके हैं वैक्सीन के दोनों डोज
मध्यप्रदेश में गुरुवार को मिले 1320 कोरोना मरीजों में से 982 एेसे मरीज हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगा लिया है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमित हो गए। वहीं छिंदवाड़ा में मिले ओमिक्रॉन के पहले मरीज को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं गुरुवार को 361 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर चले गए।
इसे भी पढ़ेः MP में झमाझमः राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में हो रही जोरदार बारिश, अगले 3 दिनों में बढ़ेगी ठंड
ग्वालियर में मिले 142 कोरोना पॉजिटिव
ग्वालियर में 3442 संदिग्ध लोगों की जांच में 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53543 पहुंच गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 731 हैं। एक्टिव माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बढ़कर 15 हो गए हैं।
जबलपुर में भी फूटा कोरोना बम, 92 पॉजिटिव मिले
जबलपुर में भी गुरुवार को कोरोना बम फूटा। न्याय राजधानी में गुरुवार को 92 कोरोना पॉजीटिव केस मिले। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 235 पहुंच गई है।
सागर में 38 और दतिया में 9 कोरोना संक्रमित मिले
सागर में 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बीते 5 दिनों में मरीजों की संख्या 72 हो गई है। वहीं दतिया में पिछले 24 घंटे में 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है। जबकि छिंदवाड़ा में गुरुवार को 5 कोरोना मरीज मिले। ओमिक्रॉन मरीज महिला को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
MP में सभी आवश्यक सेवाओं पर एस्मा लागू
मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को देखते हुए सरकार ने एस्मा (Esma) लागू कर दिया है। मेडिकल और सभी आवश्यक सेवाओं पर ये लागू है। सरकारी और निजी अस्पतालों में अब कोई भी कर्मचारी या डॉक्टर ड्यूटी से इंकार नहीं कर सकेंगे। मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार केस बढ़ने के कारण सरकार ने अपनी तैयारी दुरुस्त कर दी है। हालात ना बिगड़ें इसलिए सरकार ने आवश्यक सेवाओं के लिए एस्मा लागू कर दिया है।
कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या पर नजर
जिला मिले कोरोना मरीजों की संख्या
- इंदौर 584
- भोपाल 246
- जबलपुर 92
- ग्वालियर 142
- उज्जैन 50 ़
- विदिशा 29
- सागर 31
- अलीराजपुर 4
- अनूपपुर 1
- अशोकनगर 1
- बालाघाट 5
- बड़वानी 1
- बैतूल 9
- बुरहानपुर 7
- छतरपुर 4
- छिंदवाड़ा 5
- दतिया 9
- धार 4
- होशंगाबाद 4
- गुना 3
- कटनी 1
- खंडवा 13
- खरगोन 12
- मंदसौर 2
- मुरैना 1
- नरसिंहपुर 13
- निवाड़ी 1
- रायसेन 1
- रतलाम 12
- रीवा 3
- सतना 3
- शहडोल 8
- शिवपुरी 6
- सीधी 1
- सिंगरौली 7
- उमरिया 2
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक