दिल्ली। लोग कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स ने कर्नाटक में ऐसा काम किया कि वह चर्चा का विषय बन गया।
कर्नाटक में स्वास्थ्य विभाग के सामने एक अजीबो गरीब मामला आया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग को कुछ बकरियों और भेड़ों का कोरोना वायरस टेस्ट करना पड़ा। यह बकरियां और भेड़ें कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं इसका खुलासा तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। दरअसल, इन बकरियों और भेड़ों का कोरोना टेस्ट इसलिए कराया गया क्योंकि इनके मालिक को कोरोना संक्रमण हो चुका है। मालिक को डर था कि कहीं उसके पालतू जानवर भी उसकी वजह से कोरोना का शिकार ना हो जाएं। इसी वजह से उसने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर अपनी बकरियों और भेड़ों का कोरोना टेस्ट कराया।
अब इस टेस्ट की चर्चा कर्नाटक में हो रही है। राज्य में ये अपनी तरह का पहला मामला है जिसमें किसी शख्स के साथ साथ उसके जानवरों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया हो। वैसे यह घटना कर्नाटक के तुमकुर के चिकनक्याकन्नहल्ली इलाके की है। अब सबको जानवरों की कोरोना रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है।