नई दिल्ली। भारत में कोरोना केस को लेकर अच्छी खबर है. नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,86,364 नए केस दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा अब 2.75 करोड़ के पार पहुंच गया है. वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 2,59,459 रही है, हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी कम नहीं हुआ है. पिछले एक दिन में देश में कोरोना से 3,660 लोगों की मौत हो गई है. अब तक देश में कोरोना के चलते 315,235 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में कुल एक्टिव केस में 76,755 की कमी आई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 23,43,152 ही रह गई है. भारत में अब तक कोरोना से 2,48,93,410 लोग ठीक हो चुके हैं. लगातार 15 दिनों से देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मिलने वाले केसों के मुकाबले अधिक है.

कोरोना से रिकवरी रेट भारत में बढ़कर 90.34% हो गया है. इसके अलावा साप्ताहिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 10.42% ही रह गया है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 9 फीसदी के करीब है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,19,699 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,57,20,660 हुआ.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार,  भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,70,508 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,90,39,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

  • भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आए सामने.
  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457.
  • 24 घंटे में 3,660 नई मौत.
  • कुल मौतों की संख्या 3,18,895.
  • नए डिस्चार्ज 2,59,459.
  • कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410.
  • देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22