नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं, जो राहत की बात है. हालांकि मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना की पीक निकल चुकी है और अब मामलों में लगातार कमी आएगी. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 11 हजार 684 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 17 हजार 516 मरीजों को छुट्टी दी गई है, लेकिन 38 मरीजों की मौत भी हुई. इससे पहले 12 जनवरी को एक दिन में 40 लोगों की मौत हुई थी.
कोरोना से डरकर सोसायटी ने तैयार किया अपना मेडिकल स्टोर और एंबुलेंस, ऑक्सीजन सिलेंडर, PPE किट और दवाईयों की भी व्यवस्था
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि राजधानी में 14 जनवरी के बाद से रोजाना संक्रमित रोगियों की संख्या में कमी आई है. 14 जनवरी को 24 हजार 383, 15 जनवरी को 20 हजार 718, 16 जनवरी को 18 हजार 286 और 17 जनवरी को 12 हजार 527 लोग संक्रमित मिले थे. अब संक्रमण का ग्राफ नीचे की ओर जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि पिछले एक दिन में 52,002 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 22.47 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले. दैनिक संक्रमण दर के लिहाज से भी देखें, तो 14 जनवरी से अब तक यह दर 30.64 से कम होकर 22.47 फीसदी तक पहुंच गई है. फिलहाल राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17 लाख 34 हजार 181 हुई है, जिनमें 16 लाख 30 हजार 644 ठीक हुए, जबकि 25 हजार 425 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.
37 हजार 540 इलाके कंटेनमेंट जोन
वर्तमान में 78 हजार 112 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 63 हजार 432 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में 402, कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 4 और अस्पतालों में 2 हजार 730 मरीज भर्ती हैं. विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अस्पतालों में भर्ती 2 हजार 730 में से कोरोना लक्षण के साथ 140 और कोरोना संक्रमित 2,590 मरीज भर्ती हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 837 मरीज आईसीयू पर, 871 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और वेंटिलेटर पर 139 मरीज भर्ती हैं. अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 2 हजार 233 मरीज दिल्ली के और 357 मरीज बाहर के हैं. दिल्ली में फिलहाल 37 हजार 540 इलाके कंटेनमेंट जोन हैं, जो पूरी तरह से सील हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें