दिल्ली। एशिया का सबसे बड़ा स्लम कहलाने वाली मुंबई की धारावी में कोरोना के कई संदिग्ध मरीज मिले हैं। जिनके चलते इस झुग्गी में कोरोना का कहर फैलने का खतरा बढ़ गया है।
कोरोना वायरस अब मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में भी फैलने लगा है। एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी कहलाने वाली धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत के बाद इस इलाके के लोगों में खौफ का आलम है वहीं अब स्थानीय प्रशासन बेहद परेशान है क्योंकि अगर इस स्लम में एक बार कोरोना फैल गया तो उसे संभालना किसी के बस की बात नहीं होगी।
दरअसल, धारावी में कोरोना वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है। यहां एक डॉक्टर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उसके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इससे पहले यहां रहने वाला एक सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। मरीजों के मिलने के बाद से ही इलाके को सेनेटाइज करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। दरअसल, प्रशासन को डर है कि धारावी में एक बार कोरोना फैल गया तो उसे रोकना नामुमकिन हो जाएगा।