लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों को एक्सपायरी ड्रिप चढ़ा दिया, जो मरीजों के लिए खतरनाक है. लोगों को इसकी जानकारी होने के बाद पूरे जिले में हंगाम मच गया. यह गलती किसी एक के साथ नहीं हुई, बल्कि चार मरीजों के साथ हुई. इसलिए इसे मानवीय भूल नहीं कहा जा सकता.
जानकारी अनुसार, ये पूरा मामला गुरुवार का है. कोविड सेंटर के ऑक्सीजन वार्ड 102 में भर्ती संक्रमितों को 4 ड्रिप लगाया था. जब पूरे मामले की जानकारी मरीजों को हुई तो उन्होंने पूरे मामले का वीडियो बनाया लिया, और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. तब स्वास्थ्य विभाग होश में आया और जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही.
इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी जेपी मेश्राम ने बताया कि इस बात की जानकारी उनको भी मिली है. और यह बड़ी लापरवाही है. इसमें मेडिकल स्टोर इंचार्ज व जिसने भी यह पुरानी ड्रिप लगाया है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैंने भर्ती मरीज के परिजनों को इस संबंध में समझाया भी है कि आप डरे नहीं हम लोग इसमें जिम्मेदार पर कार्रवाई करेंगे.