दिल्ली। देश में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सरकार हरसंभव कदम उठा रही है लेकिन इस बीच गृह मंत्रालय की रिपोर्ट ने सबको चिंता में डाल दिया है।
दरअसल, देश में हर रोज कोरोना वायरस के एक हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। हाल के दिनों में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और अभी इस वायरस के और तेजी से बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। इस बीच गृह मंत्रालय द्वारा किए गए एक आंतरिक सर्वेक्षण में ये पता चला है कि मई के पहले हफ्ते में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ेंगे। हालांकि बाद में मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी।
इस रिपोर्ट में इस बात को भी बताया गया है कि जिन राज्यों में दूसरे राज्यों से पहले लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, वहां बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं। पंजाब, राजस्थान, और बिहार जैसे राज्यों में समय रहते ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। जिसके चलते वहां पर हालत काफी नियंत्रित हैं। अब सरकार इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति बनाने में जुट गई है।