स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में आर अश्विन जो कि मौजूदा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे थे. उन्होंने आईपीएल को छोड़कर घर वापस लौट गए हैं, तो वहीं उसकी वजह है कि इस कोरोनाकाल में उनका परिवार संकट के दौर से गुजर रहा है. अब आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि उनके परिवार के टोटल 10 सदस्य पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाये गए. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिये रविवार को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था.

इसे भी पढ़ें- पंड्या ब्रदर्स ने किया ऐलान: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दान करेंगे 200 ऑक्सीजन कंसट्रेटर्स 

प्रीति नारायणन ने सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजर रहा है. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एक ही हफ्ते में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो गए. अलग अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे, पूरे हफ्ते यह बुरा सपना जारी रहा, तीन में से एक अभिभावक घर लौट आये हैं.

इसे भी पढ़ें- IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, पोलार्ड ने खेली तूफान पारी 

उन्होंने आगे अपील करते हुए ट्वीट के माध्यम से ही कहा है कि टीका लगवा लीजिये. अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिये प्रीति ने कहा मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है, पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था, हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था. ये बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack