रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना का कहर रविवार को राजधानी के गुरुनानक चौक वार्ड 36 में देखने को मिली. यहां के किन्नर बस्ती में एक किन्नर की कोरोना से मौत हो गई. इस मौत के बाद अब रायपुर में मृतकों की संख्या 27 हो गई.

मौत के बाद वार्ड के लोग भारी दहशत में है. वार्ड में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल निगम की टीम द्वारा बस्ती में सेनिटाइजर व चुना ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है.

प्रदेश में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 57 हो गई. शनिवार को शदाणी दरबार में एक 75 वर्षीय महिला की मौत हुई. शदाणी दरबार में यह दूसरी मौत थी.

बता दें कि शनिवार को रायपुर में कुल 98 मामले सामने आए थे. राजधानी में 9 दिन बात 100 से कम मरीज मिले. वहीं पूरे प्रदेश में 235 मरीज मिले थे. जबकि 380 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.