न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस की चपेट में सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि अब पशु भी आ रहे हैं। अमेरिका में एक कुत्ता कोरोना संक्रमित पाया गया, अब उसकी मौत हो गई है। विश्व में कोरोना संक्रमित किसी जानवर की मौत का यह संभवतः पहला मामला है। कुत्ते का नाम बडी बताया जा रहा है जो कि जर्मन शेफर्ड नस्ल था।

बताया जा रहा है कि न्यूयार्क में रहने वाले कुत्ता के मालिक रॉबर्ट मैहोनी अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बडी में भी अप्रैल माह में ही कोरोना के लक्षण पाए गए थे। मई माह में पशु चिकित्सक ने बडी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। जिसके बाद बडी की तबियत खराब होती गई, बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को उसे मौत हो गई।

फिलहाल इस कुत्ते की मौत कोरोना से हुई है या नहीं, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। आपको बता दें अमेरिका में अब तक दर्जन भर कुत्ते, 10 बिल्लियां, एक बाघ और एक शेर कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।